अमित शाह ने गुरुजी और छत्रपति शिवाजी को जयंती पर किया नमन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (रविवार) प्रातः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर उपाख्य गुरुजी और छत्रपति शिवाजी की जयंती पर दोनों को नमन किया।

उन्होंने ट्वीट किया-‘ राष्ट्रीय स्वयंस्वक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्रद्धेय श्री गुरुजी ने स्वयं को राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पित कर जीवनभर युवाओं में देशसेवा के विचार प्रबल करने का काम किया। उनका त्याग, तप और राष्ट्रभक्ति देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक केंद्र बनी रहेगी। श्री गुरुजी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।’

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दूसरे ट्वीट में कहा-‘जीवनभर देश व धर्म के लिए जीने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज ने एक अद्वितीय योद्धा के रूप में मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अथक संघर्ष किए। कुशल प्रशासक के रूप में जनकल्याण, सुरक्षा व आधुनिकता के संगम वाले हिंदवी स्वराज की स्थापना कर आदर्श स्थापित किए। शिवजयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।’

Related Articles

Back to top button