अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ मॉडल वर्ल्ड क्लास फ्रॉड मॉडल है, बोले वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए घोषित स्वास्थ योजना का स्वागत करते हुए कहा है की यह हम सबके बुजुर्ग परिजनों को लाभ देगी चाहें वो मेरे माता पिता हों या दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता पर खेदपूर्ण है की केजरीवाल ऐसी सर्व हितकारी योजना की निंदा कर रहे हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ मॉडल वर्ल्ड क्लास फ्रॉड मॉडल है जिसमें हर काम मे केवल हेरा फेरी है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है केजरीवाल सरकार के स्वास्थ मॉडल का पहला वादा था 1000 मोहल्ला क्लीनिक पर आज खुलीं हैं सिर 350 मोहल्ला क्लीनिक। उन मोहल्ला क्लीनिक में किसी टेस्ट की सुविधा होना तो दूर वो कोरोना काल में बंद हो गये थे। इन मोहल्ला क्लीनिक में डाक्टर मरीज़ देखने के नाम पर घोटाला करते हैं जिसकी जांच चालू है और दवाओं के दर्शन नही।

X Ray से लेकर MRI मशीने तक ठप्प हैं

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा है की क्या यह सच नही की आपके सरकारी अस्पतालों का एक्स रे से लेकर एम.आर.आई. मशीने तक ठप्प हैं और उनकी रिपेयर का आदेश देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल बतायें क्या यह सच नही की दिल्ली सरकार के अस्पतालों से नकली दवायें बाटे जाने की जांच चल रही है। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के वर्ल्ड क्लास मॉडल का एक घिनौना चेहरा यह भी है की सरकार ने बिना अस्पताल के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की बजट व्यवस्था करे ही बिल्डिंग बनानी शुरू कर दीं और उनका बजट भी रातों रात डबल कर डाला।

भाजपा दिल्ली में सरकार बनाकार घोटालों की जांच करेगी

वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल सरकार को स्वास्थ्य मॉडल पर सार्वजनिक चुनौती देते हुए कहा है की भाजपा फरवरी 2025 में दिल्ली में सरकार बनायेगी और तब अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया एवं सौरभ भारद्वाज सहित सभी स्वास्थ मंत्रियों की घोटालों में भूमिका की जांच होगी।

यह भी पढ़ें- The Legend of Hanuman Season 5: दिवाली पर हनुमान जी अपने पंचमुखी अवतार में लौटे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ पांचवा सीजन

Related Articles

Back to top button