Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ का टकराव दो फ़िल्मकारों के लिए जंग का कारण बनी

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

बरसों से दिवाली (Diwali) फिल्म वालों के लिए बेहद खास रही है। इसलिए दिवाली पर फिल्म प्रदर्शित करने के लिए फ़िल्मकारों में होड़ लगी रहती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन प्रदर्शित फिल्म सफल रहती है। यह सच है कि कई फिल्मों ने दिवाली पर प्रदर्शित होकर सफलता के नए आयाम बनाए। लेकिन ऐसी फिल्मों की संख्या भी कम नहीं जो दिवाली पर रिलीज होकर चारों खाने चित हो गईं।

यह दिवाली दो फ़िल्मकारों के लिए जंग का कारण बनी

इधर यह दिवाली दो फ़िल्मकारों के लिए जंग का कारण बन गयी है। दिवाली पर एक नवंबर को दो फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं। एक जियो स्टुडियो (Jio Studios), रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और दूसरी टी सीरीज ( T-Series) के भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3)। ये दोनों ही हिट फिल्मों ‘सिंघम’ (Singham) और ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) की फ्रेंचाईजी हैं।

 

लेकिन इन दोनों फिल्मों के निर्माता और वितरक चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा थिएटर मिलें। लेकिन अभी तक इस मामले में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) बाजी मार कर आगे निकल गयी है। जिससे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) दुखी हैं। वह चाहते हैं कि दोनों फिल्मों को कुल स्क्रीन्स का आधा-आधा मिले। जबकि एक रिपोर्ट के अनुसार ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को 60 प्रतिशत से अधिक शो मिल गए हैं।

टी सीरीज ने CCI से अपील कर बराबर स्क्रीन्स की मांग की

थिएटर वाले ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। इसलिए टी सीरीज (T-Series) ने ‘कंपीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया’ (Competition Commission of India) से अपील कर, बराबर स्क्रीन्स साझा करने की मांग की है।

दिवाली पर अजय और शाहरुख का टकराव न्यायालय तक जा पहुंचा था

देखा जाये तो दिवाली पर ऐसे टकराव होते ही रहे हैं। सन 2012 में अजय देवगन (Ajay Devgn) कि ही फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ (Son of Sardaar) और यश चोपड़ा (Yash Chopra) की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिनीत फिल्म ‘जब तक है जान’ (Jab Tak Hai Jaan) के बीच टकराव का मामला न्यायालय तक पहुंचा था। तब ‘जब तक है जान’ (Jab Tak Hai Jaan) को ज्यादा सिनेमा मिले थे और ‘सन ऑफ सरदार’ (Son of Sardaar) को कम।

जबकि अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स मिल रही हैं। असल में थिएटर वाले पहले सप्ताह उसी फिल्म को ज्यादा महत्व देते हैं जिसकी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने की उम्मीद हो। यदि वह फिल्म न चलकर दूसरी फिल्म ज्यादा चल जाती है तो तीन दिन बाद ही दूसरी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स मिल जाती हैं। इसलिए कई बार निर्माताओं की यह जंग व्यर्थ रहती है।

दोनों में से एक फिल्म 25 अक्तूबर को प्रदर्शित कर देनी चाहिए थी

इससे तो अच्छा होता कि एक फिल्म इसी सप्ताह 25 अक्तूबर को प्रदर्शित कर दी जाती। दोनों फिल्मों का इतिहास अच्छा रहा है। इसलिए दर्शक दोनों फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं। इस बार तो दोनों फिल्मों में नए आकर्षण, नए कलाकार हैं। हाँ ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) का बजट जहां 350 करोड़ बताया जा रहा है। वहाँ ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का बजट 150 करोड़ रुपए।

सिंघम अगेन एक मल्टी स्टार फिल्म बन गयी है

असल में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) एक मल्टी स्टार फिल्म बन गयी है। अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जैकी श्राफ, टाइगर श्राफ (Tiger Shroff), अर्जुन कपूर, करीना कपूर (Kareena Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्वेता तिवारी और रवि किशन हैं। साथ ही सलमान खान (Salman Khan) भी मेहमान भूमिका में हैं।

भूल भुलैया-3 का बड़ा आकर्षण विद्या बालन हैं

उधर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का बड़ा आकर्षण विद्या बालन (Vidya Balan) तो हैं ही। फिर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, रोज सरदाना, संजय मिश्रा और विजय राज जैसे कुछ और कलाकार भी इस फिल्म में हैं। लेकिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों फिल्मों में धमाल कौनसी फिल्म करती है।

यह भी पढ़ें- The Legend of Hanuman Season 5: दिवाली पर हनुमान जी अपने पंचमुखी अवतार में लौटे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ पांचवा सीजन

Related Articles

Back to top button