IFFI 2024: गोवा फिल्म समारोह में ‘वीर सावरकर’ से होगी इंडियन पेनोरमा की शुरुआत, जानिए और कौन कौन सी भारतीय फिल्में हैं फेस्टिवल में

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

गोवा के 55वें ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ (International Film Festival of India IFFI) की तैयारियां इन दिनों ज़ोर शोर से चल रही हैं। जिसका आयोजन पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी 20 से 28 नवंबर के दौरान पणजी में होगा। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने समारोह के ‘इंडियन पेनोरमा’ (Indian Panorama) खंड में दिखाई जाने वाली 25 फीचर फिल्मों का चयन भी कर लिया है।

फिल्म समारोह (55th IFFI) में ‘विश्व सिनेमा’ और ‘प्रतियोगिता वर्ग’ सहित विभिन्न खंडों में कुल 250 से अधिक फिल्में दिखाई जाती हैं। गत वर्ष से तो समारोह में वेब सीरीज का भी प्रदर्शन होने लगा है। लेकिन भारत में होने वाले इस समारोह में ‘इंडियन पेनोरमा’ खंड बेहद खास रहता है। देश विदेश के फ़िल्मकार विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्में इस एक खंड में देख लेते हैं।

शुरुआत हिन्दी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से होगी

इस बार इंडियन पेनोरमा की शुरुआत हिन्दी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) से होगी। इस फिल्म की समारोह में कई कारणों से गूंज रहेगी। महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के जीवन पर आधारित इस फिल्म में वीर सावरकर (Damodar Savarkar) की प्रमुख भूमिका तो अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने निभाई ही है। साथ ही फिल्म का निर्देशन, सह निर्माण और सह लेखन भी रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का है। जबकि अंकिता लोखंडे, अमित सयाल, बृजेश झा, राजेश खेड़ा और मृणाल दत्त अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) के अतिरिक्त जिन अन्य फिल्मों का चयन इस वर्ग के लिए हुआ है उनमें हिन्दी की चर्चित फिल्मों में ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) और ‘श्रीकांत’ (Srikanth) के साथ एक और फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) भी है।

12th Fail भी दिखेगी समारोह में

साथ ही विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के निर्देशन में बनी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) की बायोपिक फिल्म ‘12 वीं फेल’ (12th Fail) तो इंडियन पेनोरमा के साथ मुख्यधारा सिनेमा वर्ग में भी दिखाई जाएगी। जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) प्रमुख भूमिका में हैं। यहाँ बता दें चर्चित और बेहद सफल फिल्म ’12 वीं फेल’ (12th Fail) के साथ 4 और फिल्में इंडियन पेनोरमा और मुख्यधारा दोनों खंड के लिए चुनी गयी हैं। जिनमें तेलुगू फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD), गुजराती फिल्म ‘कारखानू’, असमिया फिल्म ‘स्वर्गरथ’ और मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉय्ज़’ भी हैं।

इंडियन पेनोरमा में ये फिल्में भी दिखाई जाएगी

इंडियन पेनोरमा खंड की अन्य फिल्मों में जहां मराठी की तीन फिल्में ‘घरात गणपती’, ‘रावसाहेब’ और ‘जिप्सी’ हैं। वहाँ बांग्ला की तीन फिल्में ‘अमर बॉस’, ‘भूतपोरी’ और ‘ओन्को की कोथिन’, असमिया की दो फिल्में ‘राडोर पाखी’ और ‘जईफूल’, कन्नड की दो फिल्में ‘केरबेटे’ और ‘वेन्क्या’ भी हैं। साथ ही मलयालम की तीन फिल्में ‘आदुजीविथम’, ‘लेवल क्रॉस’ और ‘ब्रम्युग्म’, गालो की ‘कारकेन’, तमिल की ‘जिगरथंडा डबल एक्स’ और तेलुगू की ’35 चिन्ना कथा काडू’ भी इंडियन पेनोरमा का हिस्सा हैं। इन 25 फीचर फिल्मों का चयन 384 फिल्मों में से किया गया है।

यह भी पढ़ें- The Legend of Hanuman Season 5: दिवाली पर हनुमान जी अपने पंचमुखी अवतार में लौटे, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ पांचवा सीजन

Related Articles

Back to top button