National Film Awards: सूरज बड़जात्या, ऋषभ शेट्टी, अरिजीत सिंह और नीना गुप्ता को मिलेगा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ बनी ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की हुई घोषणा

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कंतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान नित्या मेनन और मानसी पारेख ने साझा किया। नित्या को तमिल फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ में उनकी भूमिका के लिए सम्मान मिला, जबकि मानसी ने गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए पुरस्कार जीता।

दक्षिण कन्नड़ के काल्पनिक गांव में स्थापित, ‘कंतारा’ शेट्टी के चरित्र पर आधारित है, जो एक कंबाला चैंपियन का किरदार निभाता है, जिसका सामना एक ईमानदार वन रेंज अधिकारी से होता है। कंतारा ने ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जो संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करती है’ का पुरस्कार भी जीता।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने की घोषणा

वर्ष 2022 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और सिनेमाई उपलब्धियों को सम्मानित करने वाले पुरस्कारों की घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। निर्णायक मंडल में फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म निर्णायक मंडल की अध्यक्ष नीला माधब पांडा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन निर्णायक मंडल के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर शामिल थे।

सूरज बड़जात्या ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार 

फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता है। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रहमास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है।

गुलमोहर’ ने ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

इसमें शर्मीला टैगोर और मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए चुना गया। राहुल वी. चिट्टेला द्वारा निर्देशित, ‘गुलमोहर’ कई पीढ़ियों के बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने 34 साल पुराने पारिवारिक घर – गुलमोहर- से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं और कैसे उनके जीवन में यह बदलाव उन बंधनों की फिर से खोज है, जिन्होंने रहस्यों और असुरक्षाओं के साथ उन्हें एक परिवार के रूप में एक साथ रखा है। फिल्म में शर्मिला टैगोर, सिमरन और सूरज शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आट्टम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

इसके अलवा मलयालम भाषा की ड्रामा ‘आट्टम’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। पिछले साल 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, कृति सनोन और पंकज त्रिपाठी विजेताओं में शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को जो दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता

 

Related Articles

Back to top button