Shrimad Ramayan: कैसा था राम राज्य, ‘श्रीमद रामायण’ में अब आयेगी यह नई गाथा, चैनल बदलने पर निर्माता सिद्धार्थ तिवारी ने बताई बड़ी बात

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

सोनी चैनल (Sony Channel) पर चल रहे सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ (Shrimad Ramayan) में अब राम राज्य की कहानी दिखाई जाएगी। लेकिन अब 12 अगस्त से इसका प्रसारण सोनी चैनल (Sony Tv) पर न होकर सोनी सब (Sony Sab) पर होगा। ‘श्रीमद रामायण’ (Shrimad Ramayan) का निर्माण सिद्धार्थ कुमार तिवारी (Siddharth Kumar Tewary) कर रहे हैं।

कई शानदार सीरियल बना चुके हैं तिवारी

बता दें कि सिद्धार्थ (Siddharth Kumar Tewary) अभी तक कई अच्छे और सफल सीरियल बनाकर चैनल उद्योग में अपनी अच्छी साख स्थापित कर चुके हैं। स्टार प्लस (Star Plus) के लिए तिवारी (Siddharth Kumar Tewary) ने ‘महाभारत’ (Mahabharat) बनाकर धार्मिक-आध्यात्मिक सीरियल में नया अध्याय लिख दिया था।

बाद में स्टार भारत (Star Bharat) के लिए बनाए उनके सीरियल ‘राधाकृष्ण’ (Radhakrishn) ने भी खूब लोकप्रियता पाई। इन दिनों भी उनके ‘शिव शक्ति’ (Shiv Shakti: Tap Tyaag Taandav), ‘लक्ष्मी नारायण’ (Lakshmi Narayan- Sukh Samarthya Santulan) और ‘वंशज’ (Vanshaj) जैसे सीरियल चल रहे हैं।

इधर ‘श्रीमद रामायण’ (Shrimad Ramayan) के सोनी (Sony Tv) से सोनी सब (Sony Sab) पर आने और इसमें राम राज्य के निर्माण की गाथा दिखाने को लेकर मैंने सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Kumar Tewary) से बात की तो वह काफी उत्साहित दिखे।

चैनल बदलने से फर्क नहीं पड़ता,राम राज्य की गाथा दिखाना है मकसद

तिवारी (Siddharth Kumar Tewary) बताते हैं-‘’ ‘श्रीमद रामायण’ (Shrimad Ramayan) के सोनी चैनल (Sony Tv) पर अभी तक करीब 160 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इसका अब अंत ही होना था। लेकिन जब मैं इसकी कहानी लिख रहा था तो मैंने सोचा कि इसमें राम राज्य की कहानी भी होनी चाहिए।”

निर्माता ने आगे कहा “चैनल को मेरा यह प्रस्ताव पसंद आया। लेकिन सोनी (Sony Tv) इसी समय में ‘केबीसी’ (KBC 16) का प्रसारण करने जा रहा है। इसलिए मुझे कहा गया कि ‘श्रीमद रामायण’ (Shrimad Ramayan) के आगे की गाथा को सब टीवी (Sony Sab) पर दिखाएंगे। मुझे चैनल बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं राम राज्य की गाथा दिखाना चाहता हूँ। वह गाथा जो पहले कहीं नहीं दिखाई गयी।”

सब टीवी के पहले एपिसोड में दिखाया जाएगा राम-रावण युद्ध

सिद्धार्थ कुमार तिवारी (Siddharth Kumar Tewary) ने यह भी बताया “हालांकि 12 अगस्त को शाम 7.30 पर सब टीवी (Sony Sab) पर दिखाये जाने वाले ‘श्रीमद रामायण’ (Shrimad Ramayan) के पहले एपिसोड में राम-रावण युद्ध दिखाया जाएगा। उसके बाद अगले एपिसोड में लंका में हुई सीता माता की अग्नि परीक्षा का प्रसंग होगा। बस उसके बाद भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक के बाद उस राम राज्य की महागाथा होगी जिसे आज हजारों बरस बाद भी हम याद करते हैं।‘’

यह भी पढ़ें- KBC 16: केबीसी का नया सीजन 12 अगस्त से, इस बार खेल और सेट में हुए बड़े बदलाव, जीती हुई राशि एक बज़र से हो सकेगी डबल

Related Articles

Back to top button