ITR Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में टूटे पिछले रिकॉर्ड, 31 जुलाई तक 7 करोड़ से अधिक करदाताओं ने भरी ITR

आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अब तक सात करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल किया जा चुका है। इनमें बुधवार 31 जुलाई के दिन शाम 7 बजे तक 50 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किया गया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि 31 जुलाई, तक 7 करोड़ से अधिक करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किए हैं, जिनमें शाम बुधवार 7 बजे तक 50 लाख से ज्‍यादा आईटीआर दाखिल किया गया है।

टूटा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड

आयकर विभाग ने कहा कि इस साल आयकर रिटर्न (आईटीआर) का नया रिकॉर्ड बना है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए थे। बल्कि इस साल यह आंकड़ा 7 करोड़ को भी पार कर चुका है।

आयकर विभाग का कहना है कि हम इस लक्ष्य तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, और उन सभी से आग्रह करते हैं, जिन्होंने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अपना आयकर रिटर्न दाखिल करें।

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त वर्ष 2023-24 और आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तक थी। इस तिथि के बाद रिटर्न जुर्माने के साथ भरी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Surender Sharma: 80 बरस के हो गए कवि सुरेन्द्र शर्मा, देश में ही नहीं विदेशों में भी छाया है उनकी कविताओं का जादू

Related Articles

Back to top button