आतिशी, सौरभ भारद्वाज और शैली ओबरॉय पर भड़के वीरेन्द्र सचदेवा, बोले दिल्ली सरकार के मंत्री रंग बदलने में गिरगिट से भी तेज़ है

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री रंग बदलने में गिरगिट से भी तेज़ है, जो मंत्री अभी शनिवार सुबह तक नालों एवं सीवरों की सफाई करवाने के दावे कर रहे थे रविवार को सफाई ना होने का दोष अधिकारियों पर मढ़ते दिखे।

श्री सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली की पूरी सरकार यानि मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज एवं इमरान हुसैन दिल्ली के मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ नालों की सफाई पर चर्चा करते दिखे पर साफ दिखाई दे रहा था कि मीटिंग का मकसद नालों एवं सीवर की सफाई सुनिश्चित करवाना नही बल्कि वीडियो बना कर जनता को भ्रमित करना है कि हम तो काम करवाना चाहते थे अधिकारियों ने नहीं करवाया।

आश्चर्य की बात है कि तीन प्रमुख विभाग फायर सर्विस, जल बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग जिनका काम नालों की सफाई था कि मंत्री आतिशी जिनका जलबोर्ड कल के हादसे का मुख्य जिम्मेदार है तो मीटिंग में चुपचाप बैठी रही और सिंचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज लछछेदार बातें कर मीटिंग को बिना निष्कर्ष घुमाते रहे ताकि वीडियो जारी कर अपनी सरकार को बचा सके।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आतिशी, सौरभ भारद्वाज एवं महापौर शैली ओबरॉय जवाब दें कि 27 जुलाई तक आप जो नाले सफाई होने के दावे कर रहे थे दिल्ली वाले उनका यकीन करें या आज जो नालों की सफाई ना होने का आरोप लगा रहे हैं उसका विश्वास करें।

Related Articles

Back to top button