Cyclone Michong: 100 किलोमीटर की रफ्तार वाले मिचौंग तूफान ने बढ़ाई सभी की चिंता

प्रचंड तूफान मिचौंग उत्तर की ओर समानांतर बढ़ते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर पहुँच रहा है। इसकी रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो और तेज़ होकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है। यह तूफान अभी आंध्र प्रदेश में कावल्ली से 25 किलोमीटर दूर स्थित है। तूफान अगले कुछ घंटों में आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, समुद्र तट से टकराएगा।

चक्रवाती तूफान मिचौंग इस समय आंध्र प्रदेश में ओंगोल से 20 किलोमीटर पूर्व और बापतला से 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिमी तट से दूरी पर है। इसके बापतला के क़रीब तट के साथ उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। चक्रवात के प्रभाव से भूस्‍खलन हो रहा है और अगले तीन घंटों तक इसके जारी रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button