अंतर्राष्ट्रीय महिला W20 की दूसरी बैठक 13 और 14 अप्रैल को जयपुर में होगी
दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला 20 (W20) की बैठक जयपुर में 13 और 14 अप्रैल को होगी। इस बैठक में जी 20 के 18 देशों की एक सौ 20 महिलाएं भाग लेंगी। वे लैंगिक असमानता के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगी और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करेंगी।
यह कार्यक्रम 12 अप्रैल को जनभागीदारी-महिला सशक्तिकरण की यात्रा विषय पर चर्चा के साथ शुरू होगा। इसका आयोजन जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी, जयपुर फिजियोथैरापिस्ट नेटवर्क और राजस्थान के महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
इसके बाद अगले दो दिनों तक महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, लैंगिक डिजिटल असमानता और बदलाव, जमीनी स्तर पर नेतृत्व और उद्यमिता तथा भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने से संबंधित मुद्दों पर व्याख्यान और चर्चाओं का आयोजन होगा।